PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु विद्या लक्ष्मी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए ऋण की सुविधा प्रदान कर रही है। मुख्य रूप से इस योजना के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के छात्र-छात्रों को इस योजना के तहत ऋण प्रदान किया जा रहा है।
शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार है, लेकिन पैसो की दिकत के करना ऐसे कई स्टूडेंट है जिन्हे अपनी पढ़ई रोकनी पड़ती है , कई बार ऐसा भी होता है की स्टूडेंट पढ़ई करना ही छोड़ देते है | और यह बेरोजगारी का एक बहुत ही बड़ा मुदा है , साथ ही यह समस्या हमारे देश का एक बड़ा प्रॉब्लम बन चूका है | इस समस्या को देखते हुवे भारत सरकार (केंद्रीय मंत्रिमंडल) के माध्यम से PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana शुरू की है यह योजन छात्रों को अपनी पढ़ई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
PM Vidya Lakshmi Yojana Kay Hai
दोस्तों आपको बता दे की नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत सरकार के द्वार संचालित किया जाने वाल एक योजना है और कई लोग इस योजना को एजुकेशन लोन योजना भी कहते है आपको बता दे की नरेंद्र मोदी के द्वार इस योजन को संचलित करने का उद्देश्य उन छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो पैसो की प्रॉब्लम से जूझ रहे है और इस प्रॉब्लम से वे अपनी पढ़ई पूरी नहीं कर प् रहे है | सरकार ऐसे स्टूडेंट को काफी काम ब्याज दर पर शिक्षा लोन उपलब्ध करवा रही है, जिससे वे भारत या फिर विदेश में कही भी जाकर अपनी पढ़ई को पूरी कर सकते है
PM Vidya Lakshmi Yojana के उद्देश्य
Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के माध्यम से छात्रों की उच्च शिक्षा में पैसो की दिकतो को दूर करने के लिए शुरू किया गया है। यह योजना न केवल एजुकेशन लोन प्रोसेस आसान बनता है, बल्कि हर वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान करने का प्रयास करती है। इसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं:
इस योजना का सबसे बड़ा मकसद यह है की स्टूडेंट की पढ़ाई में आ रही पैसो की दिखाती को दूर करना है ताकि वे अपनी पढ़ई अच्छे से कर सके |
विद्यालक्ष्मी पोर्टल के जरिए छात्रों को एक ही जगह पर कई बैंकों की लिस्ट मिलती है जो काम बयाज दर पर आसान प्रोसेस के साथ इंस्टैंड एजुकेशन लोन प्रोवाइड करती है जिससे स्टूडेंट का समय बचता है
Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana का यह एक और बड़ा फ़ायद है की लोन की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। और वे ऑनलाइन आवेदन कर के आसानी से आपने लोन लोकेशन को ट्रैक कर सकते है और लोन का पैसा सीधा आपने बैंक कहते में प् सकते है
यह योजना मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए बनाई गई है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इनके लिए सरकार ब्याज दर में छूट और अन्य विशेष लाभ प्रदान करती है।
लोन की राशि और ब्याज दर
दोस्तों निचे टेबल में बताया गया है pm vidyalakshmi yojana interest rate के बारे में की किस केटेगरी के स्टूडेंट पर कितना लोन बयाज दर लिया जायेगा और क्या – क्या फायदे मिलेंगे निचे पढ़े
Category | Details |
---|---|
Loan Amount (India) | Up to ₹10 Lakhs (tuition, books, hostel, laptop, etc.). |
Loan Amount (Abroad) | Up to ₹20 Lakhs (travel, visa, living expenses, etc.). |
Interest Rate (EWS) | Government subsidy during course and grace period (6-12 months). |
Interest Rate (General) | 7% – 10% (varies by bank and course duration). |
Special Offers | Lower interest rates for female and differently-abled students. |
Repayment Period | 7-15 years depending on loan amount and repayment plan. |
Grace Period | 6-12 months after course completion before repayment starts. |
pm vidya lakshmi yojana eligibility criteria
स्टूडेंट भारत का नागरिक होना चाहिए।
स्टूडेंट के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
लभरती को उच्च शिक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में नामांकन होना चाहिए
आपको कर्ज चुकाने की क्षमता दिखानी होगी।
यदि आवेदन मानदंडों को पूरा करता है और स्वीकृत हो जाता है, तो बैंक छात्र को ऋण राशि वितरित करता है।
दोस्तों आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है | यदि आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पास कर लिए है तो धन्यवाद अब आप pm vidya lakshmi yojana के लिए आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है
pm vidya lakshmi yojana apply online 2024
दोस्तों आपको बता दे की इस योजना के आवेदन करना काफी आसान यही आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर के आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (www.vidyalakshmi.co.in) पर जाएं।
- वेबसाइट पर “Register” पर क्लिक करें।इसके बाद आपको एक पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरें।
- जानकारी भरने के बाद, फॉर्म को सबमिट करें।
- अब, आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा, उसे खोलकर अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें।
- अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद, ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
- इसके बाद, आपको दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म को अच्छे से और पूरा भरना है
- फॉर्म को सही से भरने के बाद, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अंत में, बैंक चुनें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
list of banks in pm vidya lakshmi portal
- अभ्युदय सहकारी बैंक
- कर्नाटक बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- इलाहबाद बैंक
- न्यू-इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक
- केनरा बैंक
- आंध्रा कॉर्पोरेशन बैंक
- डीएनएस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- आरबीएल बैंक
- फेडरल बैंक
- देना बैंक
- तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड
- इंडियन बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- इंडियन ओवरसीज बैंक [IOB]
- आईडीबीआई बैंक
- विजय बंक
- यूको बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक [SBI]
- आईसीआईसीआई बैंक
- प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
- करूर वैश्य बैंक [KVB]
- कोटक महिंद्रा बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- केरल ग्रामीण बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक [PNB]
- यूनियन बैंक
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक [PSB]
- बैंक ऑफ इंडिया [BOI]
- जे एंड के बैंक
- जीपी पारसिक बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- न्यू इंडिया बैंक
निष्कर्ष
दोस्तों तो कुछ इस प्रकार से आप pm vidya lakshmi yojana apply online कर सकते है और योजना का फ़ायद ले सकते है लोन लेने से पहले यह सुनिचित करना जरुरी बन जाता है की आप ऐसे बैंक को सेलेक्ट करे जो काम बयाज दर पर एजुकेशन लोन प्रोवाइड करता हो | दोस्तों यह लेख आपने दोस्तों और साथियो के साथ साझा करे ताकि वे भी इस योजन का लाभ ले सके | धन्यवाद
Importent Link | check now |
Offical Website | click here |
video link | click here |