How to Fill UPSC Form 2025: Step-by-Step Instructions सिविल सेवा परीक्षा आवेदन के गाइडेंस जारी |

How to Fill UPSC Form 2025: दोस्तों आपको बता दे की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार UPSC IAS 2025 परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से से आवेदन कर सकते हैं।

How to Fill UPSC Form 2025: Step-by-Step Instructions
How to Fill UPSC Form 2025: Step-by-Step Instructions

इसके लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र भरना, आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान जैसे इम्पोर्टेन्ट प्रोसेस शामिल है। जो की सभी स्टूडेंट को जाना जरुरी है

How to Fill UPSC Form 2025 Overview

UPSC Notification 2025Detail
Name of Exam UPSC Civil Services Examination 2025
Application ModeOnline
Article Name How to Fill UPSC Form 2025
Official Websiteupsc.gov.in

UPSC 2025 Notification की जानकारी

अधिकांश उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि महिला, SC, ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क माफ है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि अंतिम समय में किसी प्रॉब्लम को फेस न करना पड़े। इस लेख में हम इन्ही सब इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स के बारे में एक्सप्लेन किये है जैसे How to Fill UPSC Form 2025 आदि जो आपको पता होना चाहिए निचे पढ़े

How to Apply for UPSC Exam 2025

step1: रजिस्ट्रेशन करे

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • “What’s New” सेक्शन में जाकर One-Time Registration (OTR) लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, जन्मतिथि और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सहित जानकारी भरें।
  • OTR फॉर्म सबमिट करें।
  • आपके ईमेल या फोन पर भेजे गए OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन को कन्फर्म करें।

Step 2: आवेदन का फॉर्म भरे

  • UPSC Apply Online 2025 के लिए अब OTR के बाद फिर से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म को पूरा करें और अपनी अनुशार परीक्षा केंद्र चुनें।
  • अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें
  • नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें और बाद में यूज़ के लिए उसकी प्रिंटआउट लेकर अच्छे से रखें।
  • इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा करें ताकि आवेदन में कोई गलती न हो।

UPSC Application form 2025 Dates

UPSC Application Form 2025 से जुडी जरुरी डेट निचे दिए गए है जिससे की आप सही टाइम पे आवेदन जैसे महत्पूर्ण काम को कम्प्लीट कर सके ताकि आपको कोई भी प्रॉब्लम को फेस नहे करनी पड़े

EventsImportant Dates
UPSC CSE Notification 202522nd January, 2025
Start date of the Application22nd January, 2025
Last date of Application11th February, 2025
Date of Correction Window12th-18th February 2025
UPSC Prelims Exam 202525th May, 2025
UPSC Notification 2025: All You Need to Know

UPSC 2025 Online Application Fee

UPSC 2025 Online Application Fee की अगर बात करे तो General Category उम्मीदवारों को ₹100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। और SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवार: इन केटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फी से पूरी तरह छूट दी गई है, यानी उन्हें कोई भी फी नही देना होगा

CategoryUPSC Prelims Exam Fee
General/ EWS/ OBC Candidates (Male)INR 100
SC/ ST/ PwBD candidates/ Female candidates (All Categories)Exempted from fee payment

UPSC Vacancy 2025 Update

साथियो आपको बता दे की UPSC 2024 notification, के तहत कुल 1,056 रिक्तियां अलग – अलग पदों और सेवाओं के लिए जारी की गई थीं। अब, UPSC 2025 notification के अनुसार, इस साल कुल 979 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। यह आधिकारिक जानकारी 22 जनवरी 2025 को नोटिफिकेशन के साथ बताया गया था | सभी स्टूडेंट को यह जानकारी दी जाती यही की वे धिकारिक वेबसाइट पर जा कर के नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। UPSC 2025 notification का pdf निचे दिया गया है

YearVacancy
20241056
2025979

UPSC Form 2025 importance links

Online Apply LinkLink Active
Official NotificationClick Here
सभी सरकारी भर्तियों के अपडेट सबसे पहलेClick Here

सारांश How to Fill UPSC Form 2025

UPSC Notification 2025 के तहत कुल 979 पदों पर रिक्तियां जारी की गई हैं, जो 2024 के 1,056 पदों की तुलना में कम हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि उम्मीदवारों को बढ़ती प्रतिस्पर्धा के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी। UPSC 2025 Vacancy के बारे में विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और सही समय पर आवेदन करना करे धन्यवाद्

sandeep kant is an experienced writer and researcher with a deep understanding of government jobs and schemes. With a passion for helping others succeed,

Leave a Comment